सभी देवों में सबसे श्रेष्ठ और चतुर बुद्धि के कारण भगवान श्री गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है और इन्हें प्रथम पूजनीय देव भी कहा जाता है। कोई भी पूजा आरंभ करने से पहले अगर गणेश जी की पूजा ना हो तो वह पूजा अधूरी मानी जाती है। क्योंकि उस पूजा में कई प्रकार के विघ्न आ जाते हैं। इसलिए विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है ताकि किसी भी प्रकार का विघ्न पूजा में ना आए।
भगवान श्री गणेश जी की दो पत्नियां है रिद्धि और सिद्धि। भगवान श्री गणेश जी को कई नामों से पुकारा जाता है। जैसे – एकदंत, लंबोदर, विनायक, गजानन, सुमुख, विकट, जिसमें सबसे ज्यादा प्रचलित विघ्नहर्ता है क्योंकि ये सभी प्रकार के विघ्न हर लेते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग विघ्नहर्ता श्री गणेशा के नाम से इन्हें जानते हैं।
भगवान श्री गणेश जी का सपने में आना बहुत ही शुभ फल देता है। ऐसे तो भगवान श्री गणेश जी हर किसी के सपने में नहीं आते हैं। विरले ही किसी के सपने में आते हैं जो बहुत ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। भगवान श्री गणेश जी सपने में कभी कुछ अच्छे संकेत लेकर तो कभी कुछ बुरे संकेत लेकर भी आते हैं।
अब अच्छे और बुरे सपने का अर्थ तभी पता चलेगा जब आपको यह पता होगा कि आपने भगवान श्री गणेश जी को किस अवस्था में देखा है उस समय भगवान श्री गणेश जी क्या कर रहे थे। तो नीचे वही सब आपको विस्तार से जानकारी मिलेगा की आपने भगवान श्री गणेश जी को किस अवस्था में देखा था और उसके क्या परिणाम आपको मिलने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
सपने में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति देखना | sapne main bhagwan Shri Ganesh ji ki Murti dekhna.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति देखना (sapne main bhagwan Shri Ganesh ji ki Murti dekhna) बिगड़े कार्य पूरे होने का संकेत देता है। अर्थात अगर आपको किसी कार्य को लेकर बार-बार परेशानियां आ रही थी आपका कोई कार्य में रुकावट आ रही थी और आपने सपने में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति देख लिया है तो अब आप को समझ लेना चाहिए कि जिस भी कार्य में आपको रुकावट आ रही थी।
वह रुकावटें अब दूर हो जाएंगी आप को फिर से उस कार्य को करने का प्रयास करना है आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी आपका बिगड़ा हुआ कार्य बनेगा और आप आगे बढ़ेंगे। भगवान श्री गणेश जी आपके साथ हैं जय श्री गणेश जय विघ्नहर्ता गणेश का नाम लेकर अपने कार्य में फिर से लग जाए आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
सपने में भगवान श्री गणेश जी की पूजा करते देखना | sapne main bhagwan Shri Ganesh ji ki Puja karte dekhna.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान श्री गणेश जी की पूजा करते देखना (sapne main bhagwan Shri Ganesh ji ki Puja karte dekhna) घर में सुख शांति सौभाग्य लाता है और धन में वृद्धि कराता है। अगर आप सपने में भगवान श्री गणेश जी की पूजा करते हुए खुद को देखते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपको हर प्रकार की सुख सुविधाएं मिलने वाली है आपको पारिवारिक सुख का भी लाभ प्राप्त होगा।
घर में सभी खुशहाल रहेंगे और आपके सामने आने वाला बड़ा से बड़ा विध्न अवसर में बदल जाएगा और आप सफलता की ओर अग्रसर हो जाएंगे मेहनत करते रहें और अपने कार्य के प्रति ईमानदार बने रहें आपको निश्चित रूप से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी जय श्री गणेशा।
सपने में भगवान श्री गणेश जी को बाल स्वरूप में देखना | sapne main bhagwan Shri Ganesh Ji ko Bal Swaroop main dekhna.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान श्री गणेश जी को बाल स्वरूप में देखना (sapne main bhagwan Shri Ganesh Ji ko Bal Swaroop main dekhna) नया जीवन – नया आरंभ का संकेत देता है अर्थात आपके परिवार में किसी को नया जीवन मिल सकता है। हो सकता है आपके परिवार में कोई लंबे समय से बीमार हो तो उसकी बीमारी समाप्त हो सकती हैं या फिर आपके घर में किसी नन्हे बच्चे का जन्म हो सकता है।